Math, asked by maahira17, 11 months ago

शंकु के आकार के उस बर्तन की लीटरों में धारिता ज्ञात कीजिए जिसकी
(i) त्रिज्या 7 cm और तिर्यक ऊँचाई 25 cm है।
(ii) ऊँचाई 12 cm और तिर्यक ऊँचाई 13 cm है।

Answers

Answered by nikitasingh79
20

Answer:

शंकु के आकार के बर्तन की धारिता 1.232 लीटर है।   शंकु के आकार के बर्तन की धारिता 0.314 लीटर है।  

Step-by-step explanation:

दिया है :  

i) शंकु के आकार के बर्तन की त्रिज्या, (r) = 7 cm

शंकु के आकार के के बर्तन की तिर्यक ऊँचाई , l =  25 cm

हम जानते हैं कि , l² = r² + h²

∴ h = √l²– r²

⇒ h = √25² – 7²

⇒ h = √625 - 49

⇒ h = √576

⇒ h = 24 cm

शंकु के आकार के बर्तन की धारिता  = 1/3 πr²h

= (1/3 × 22/7 × 7 × 7 × 24) cm³

= 1232 cm³

= (1232/1000) l  

[1 cm³ = 1/1000 l]

= 1.232 लीटर

अतः शंकु के आकार के बर्तन की धारिता 1.232 लीटर है।  

 

(ii) शंकु के आकार के बर्तन की ऊँचाई, (h) = 12 cm

शंकु के आकार के के बर्तन की तिर्यक ऊँचाई , (l) = 13 cm

हम जानते हैं कि , l² = r² + h²

∴ r = √l²– h²

⇒ r = √13² – 12²

⇒ r = √169– 144

⇒ r = √25

⇒ r = 5 cm

शंकु के आकार के बर्तन की धारिता  = 1/3 πr²h

= (1/3 × 22/7 × 5 × 5 × 12) cm³

= (2200/7) cm³

= (2200/7) × 1/1000

[1 cm³ = 1/1000 l]

= 22/70

= 0.314 लीटर

अतः शंकु के आकार के बर्तन की धारिता 0.314 लीटर है।  

आशा है कि यह उत्तर आपकी मदद करेगा।

 

इस पाठ से संबंधित कुछ और प्रश्न :

एक अस्पताल (hospital) के एक रोगी को प्रतिदिन 7 cm व्यास वाले एक बेलनाकार कटोरे में सूप (soup) दिया जाता है। यदि यह कटोरा सूप से 4 cm ऊँचाई तक भरा जाता है, तो इस अस्पताल में 250 रोगियों के लिए प्रतिदिन कितना सूप तैयार किया जाता है?

https://brainly.in/question/10403196

 

सीसे की एक पेंसिल (lead pencil) लकड़ी के एक बेलन के अभ्यंतर में ग्रेफाइट (graphite) से बने ठोस बेलन को डाल कर बनाई गई है। पेंसिल का व्यास 7 mm है और ग्रेफाइट का व्यास 1 mm है। यदि पेंसिल की लंबाई 14 cm है, तो लकड़ी का आयतन और ग्रेफाइट का आयतन ज्ञात कीजिए।  

https://brainly.in/question/10400712

Answered by rajakraju134
1

Step-by-step explanation:

एक बर्तन शंकु के आकार का जिसकी ऊंचाई 10 सेंटीमीटर और त्रिज्या 24 सेंटीमीटर है ज्ञात करो इस बर्तन को बनाने में कितना इस्पात लगेगा इस बर्तन में कितना तरल पदार्थ रखा जा सकता है

Similar questions