Hindi, asked by lckbabul, 11 months ago

शुक्लोत्तर युग के किन्ही दो समालोचक ओं के नाम लिखिए

Answers

Answered by Anonymous
14

Answer:-

1. हजारीप्रसाद द्विवेदी

2. रामधारी सिंह 'दिनकर'

Answered by UsmanSant
0

शुक्लोत्तर युग के दो समालोचक हैं — प° हजारी प्रसाद द्विवेदी एवम् रामधारी सिंह ‘दिनकर’ ।

  • हिंदी साहित्य में आलोचना विधा के लिए शुक्लोत्तर युग बहुत ही महत्वपूर्ण रहा है।
  • इस युग में एक से बढ़कर एक आलोचक हुए हैं, जिन्होंने हिंदी साहित्य में आलोचना को एक ऊंचा स्थान दिलाया ।
  • इस युग के आलोचकों में सबसे बड़ा नाम हजारी प्रसाद द्विवेदी जी का है। जिन्होंने अपनी रचनाओं जैसे – नाथ संप्रदाय , सहज साधना, कबीर, सुर साहित्य, हिंदी साहित्य की भूमिका आदि से एक नया आयाम स्थापित किया।
  • राष्ट्र कवि रामधारी सिंह दिनकर जी ने भी अपनी आलोचनाओं जैसे – काव्य की भूमिका, मिट्टी की ओर, साहित्य और समाज आदि से प्रभावित किया।
  • अन्य महत्वपूर्ण आलोचक – नंद दुलारे वाजपेई , परशुराम चतुर्वेदी, महादेवी वर्मा आदि।
Similar questions