Hindi, asked by ketanupy555, 9 months ago

शुक्ल युग के दो प्रसिद्ध कहानी लेखकों के नाम लिखिए​

Answers

Answered by bhatiamona
0

शुक्ल युग के दो प्रसिद्ध कहानी लेखकों के नाम लिखिए​ :

शुक्ल युग के दो प्रसिद्ध कहानीकार लेखकों के नाम उपेंद्र नाथ अश्क एवं पांडे बेचन शर्मा उग्र है।

व्याख्या :

उपेंद्र नाथ अश्क शुक्ल युग के प्रसिद्ध उपन्यासकार कहानीकार थे। उनके द्वारा लिखित प्रसिद्ध कहानी संग्रह में 70 श्रेष्ठ कहानियां, जुदाई की शाम के गीत, काले साहब, पिंजरा आदि के नाम प्रमुख हैं। उनका जन्म 14 दिसंबर 1910 को जालंधर में हुआ था। 19 जनवरी 1996 को प्रयागराज में उनकी मृत्यु हुई।

पांडे बेचन शर्मा हिंदी युग के प्रसिद्ध कहानीकार लेखक थे। उनके प्रसिद्ध कहानी में चॉकलेट, शैतान की मंडली, चिंगारियां, इंद्रधनुष, दोजख की आग, शिकारी कहानियों आदि के नाम प्रमुख है।

Similar questions