Hindi, asked by kksanthoshdr7347, 10 months ago

शुक्ल युग के दो उपन्यासकारों के नाम लिखिए ।

Answers

Answered by sahil10august
1

Answer:

See attached image

Hope it helped you

Attachments:
Answered by franktheruler
0

शुक्ल युग के दो उपन्यासकार है मुंशी प्रेमचंद जी जय शंकर प्रसाद

  • मुंशी प्रेमचंद जी : उनके द्वारा लिखित प्रमुख उपन्यास है गबन, गोदान, निर्मला, सेवा सदन तथा रंगभूमि ।
  • मुंशी प्रेमचंद जी का वास्तविक नाम था धनपत राय श्रीवास्तव । उर्दू में वे अपनी कहानियां नवाबराय के नाम से लिखते थे।
  • उनका जन्म 31 जुलाई 1880 के दिन वाराणसी के लम गांव में हुआ था। छोटी से आयु में ही उन्होंने अपने माता पिता को खो दिया जिसके कारण इनका जीवन संघर्षों से भरा था।
  • उन्होंने साहस व मेहनत से अपना अध्ययन जारी रखा।

  • शंकर प्रसाद : इनके द्वारा लिखित मुख्य उपन्यास है तितली , कंकाल व इरावती आदि।
  • इनका जन्म 30 जनवरी 1889 के दिन काशी के गोवर्धनसराय में हुआ था।
  • बचपन में ही पिता की मृत्यु के कारण परिवार का भार इनके कंधो पर अा गया था।
  • उन्होंने दो शादियां की थी। पहली पत्नी विंध्यवाटिनी का देहांत टीबी की बीमारी के कारण ही गया । जिसके कारण उन्हें दूसरा विवाह करना पड़ा , उनकी दूसरी पत्नी थी कमलादेवी।

#SPJ6

Similar questions