शिकारा क्या है और यह कहां पाए जाते हैं
Answers
Answered by
1
डल झील और झेलम नदी (संस्कृत : वितस्ता, कश्मीरी : व्यथ) में आने जाने, घूमने और बाज़ार और ख़रीददारी का ज़रिया ख़ास तौर पर शिकारा नाम की नावें हैं। कमल के फूलों से सजी रहने वाली डल झील पर कई ख़ूबसूरत नावों पर तैरते घर भी हैं जिनको हाउसबोट कहा जाता है।
HOPE U GET IT....
Answered by
5
Answer:
शिकारा एक प्रकार की लकड़ी की नाव है जो डल झील और जम्मू और कश्मीर, भारत के श्रीनगर के अन्य झीलों में पाई जाती है। शिकारे विभिन्न आकारों के होते हैं और लोगों के परिवहन सहित कई उद्देश्यों के लिए उपयोग किए जाते हैं। एक सामान्य शिकारा आधा दर्जन लोगों को बैठाता है, जिसमें चालक पीछे की तरफसे ये शिकारा चलाता है।
✌✌✌
Similar questions