शुक्राणुजनन की क्रियाविधि का वर्णन कीजिए।
Answers
Explanation:
र्षक है शुक्राणु की संरचना एवं प्रकार तथा वीर्य (Sperm and Semen)।
शुक्राणु (Sperm)
शुक्राणु के अंग्रेजी शब्द Sperm की व्युत्पती ग्रीक शब्द स्पर्मा से हुई है जिसका अर्थ है ‘बीज’ (Seed)। शुक्राणु सूक्ष्म धागेनुमा संरचना है। शुक्राणु के उत्पन्न होने की प्रक्रिया को शुक्रजनन या स्पर्मेटोजेनेसिस (Spermatogenesis) कहा जाता है। शुक्राणु नर युग्मक होते है। जो वृषण के भीतर नर जर्म कोशिकाओ के द्वारा उत्पन्न होते हैं।
शुक्राणुओं की संरचना अलग-अलग जीवों में अलग-अलग प्रकार की होती है। जैसे- मानव में चम्मच के आकर का, चूहे में हुक के आकर का, एस्केरिस में अमिबोइड और पूंछविहीन, क्रिस्टेशियन जीवों में तारेनुमा, तथा पक्षियों में सर्पिलाकार।
sperm and semen in hindi
शुक्राणु की संरचना एवं प्रकार तथा वीर्य (Sperm and Semen) शुक्राणु की संरचना एवं प्रकार तथा वीर्य (Sperm and Semen)
शुक्राणु अधिवृषण में संचित रहने पर गतिहीन (Motile) रहते हैं। लेकिन नर की सहायक जनन ग्रंथियों के स्रावों की सहायता से ये ओर अधिक सक्रिय व गतिशील हो जाते हैं। शुक्राणुओं के विभिन्न सहायक ग्रंथियों के स्रावों के साथ मिलने से वीर्य (Semen)) का निर्माण होता है। एक स्खलन में लगभग 1 मिलियन (10 लाख की संख्या) शुक्राणु विसर्जित होते हैं। ये शुक्राणु जब मादा की योनि में प्रविष्ट कराये जाते हैं। तो ये मादा की योनि के भीतर 2mm प्रति मिनट की चाल से गति करते हैं।
Answer:
neerajsaini67890
Explanation:
Answer...
please mark brainlist....