Social Sciences, asked by jvpalmadiaz7398, 1 year ago

‘शिकी-शिमा’ क्या है?

Answers

Answered by Anonymous
0

जापान ने दुनिया की सबसे लग्‍जरी ‘शिकी-शिमा’ ट्रेन लॉन्च की है। ईस्‍ट जापान रेलवे की ओर पिछले दिनों चलाई गई यह ट्रेन किसी फाइव स्‍टार होटल से कम नहीं है। यह ट्रेन इतनी आलीशान है तो उसके लिए किराया भी उतना ही चुकाना होगा। इस ट्रेन में सफर करने के लिए एक व्‍यक्ति 2,200 से 10,000 डॉलर (करीब 1.40 लाख से 6.50 लाख रुपए) तक खर्च करने होंगे। इस ट्रेन में एक बार में सिर्फ 30 पैसेंजर ही ट्रैवल कर सकते हैं।

JO MAIN JANTA HUN WO LIKH DIYA

Similar questions