India Languages, asked by hmmskh, 2 months ago


शिक्षा अधिकारी को पत्र लिखकर आप अपने क्षेत्र में विद्यालय खोलने का आग्रह कीजिए

Answers

Answered by sheetalverma212001
4

सेवा में ,

शिक्षा अधिकारी ,

उत्तर प्रदेश शिक्षा बोर्ड ,

विकासनगर ,लखनऊ .

विषय - प्राइमरी विद्यालय की स्थापना के लिए पत्र

महोदय ,

सविनय निवेदन है कि हमारे गाँव में एक प्राइमरी स्कूल की बड़ी ही आवश्यकता हैं . गाँव के आस - पास पांच किलोमीटर तक कोई विद्यालय न होने के कारण बहुत ही बच्चे शिक्षा से वंचित हो रहे हैं . सुदूर विद्यालय होने के कारण गरीब माँ - बाप अपने बच्चों को प्राइवेट विद्यालयों में पढ़ाने के लिए असमर्थ हैं . लड़कियां विद्यालय दूर होने के कारण लगभग अनपढ़ ही हैं .हमारे गाँव की जनसंख्या लगभग २ हज़ार हैं . अत : महोदय , आपसे निवेदन है कि हमारे गाँव में एक प्राइमरी स्कूल खोले जाने की कृपा करें ,ताकि हमारे गाँव के बच्चे शिक्षा प्राप्त कर देश के अच्छे नागरिक बन सकें .

महोदय , मुझे विश्वास हैं कि आप हमारे गाँव में एक प्राइमरी विद्यालय की स्थापना के सम्बन्ध में विचार करके त्वरित कार्यवाही करेंगे ,जिससे बच्चों का भविष्य उज्जवल हो सकें .

सधन्यवाद

Similar questions