English, asked by ravisaini2033, 3 months ago


शिक्षा एवं स्कूलीकरण में अंतर उजागर करिए ।​

Answers

Answered by gpateljay027gmailcom
0

Answer:

राष्ट्रीय पाठ्यचर्या की रूपरेखा 2005 के मुताबिक, शिक्षा के व्यापक लक्ष्य हैं, बच्चों के भीतर विचार और कर्म की स्वतंत्रता विकसित करना, दूसरों के कल्याण और उनकी भावनाओं के प्रति संवेदनशीलता पैदा करना, और बच्चों को नई परिस्थितियों के प्रति लचीले और मौलिक ढंग से पेश आने में मदद करना।

Answered by franktheruler
0

शिक्षा एवं स्कूलीकरण में अंतर :

  • शिक्षा एक अवधारणा है जिसमें ज्ञान अर्जित करने के दोनों तरीको का प्रयोग किया जाता है औपचारिक व अनौपचारिक । दूसरी ओर स्कूली शिक्षा में औपचारिक शिक्षा का समावेश होता है।
  • औपचारिक शिक्षा संस्थान स्कूल के अतिरिक्त अन्य है जैसे विश्व विद्यालय , स्नातक स्कूल आदि।
  • बुनियादी शिक्षा के लिए स्कूल जाना पड़ता है।
  • शिक्षा हम घर से आरंभ करते है। हमारे माता पिता हमें समाज में रहना सिखाते है। वे उठना बैठना सिखाते है। अतः घर से ही हमारी शिक्षा आरंभ होती है। हमें सच्चाई व नेकी पर चलने की राह उनसे ही मिलती है। वे हमारे सबसे बड़े बड़े मार्गदर्शक होते है।
  • स्कूली शिक्षा में हमारे अध्यापक हमारे गुरु होते है। हमें स्कूली शिक्षा के लिए ओएसजेकेएफ प्री स्कूल जाना होता है , फिर औपचारिक रूप से विद्यालय जाना होता है । उसके बाद उच्च शिक्षा के लिए महाविद्यालय में प्रवेश करने होते है। आधुनिक युग में स्कूली शिक्षा को नागरिकों को मूल अधिकार माना गया है। स्कूली शिक्षा पूर्ण करने के बाद आपको प्रमाण पत्र दिया जाता है। सरकारी शिक्षा संस्थानों में फीस कमर होती है जिससे गरब बच्चे भी शिक्षा प्राप्त कर सके।

#SPJ3

Similar questions