Hindi, asked by babyj5858, 10 months ago

शिक्षा एवं समय का महत्व बताते हुए अपने छोटे भाई को पत्र लिखें ​

Answers

Answered by pratibhasharma1406
8

Answer:

26 सेक्टर, भाटिया निवास,

शिमला,

दिनांक 05-01-2019.

प्रिय अंशु,

हम सब यंहा ठीक है, और आशा करता हूँ तुम भी ठीक होंगे. तुम्हारा हॉस्टल की और कॉलेज की नई शुरुवात होने वाली है. तुम बड़े हो गए हो इसलिय इस पत्र के माध्यम से मैं तुम्हे समय के महत्व के बारे में बताना चाहता हूँ। समय हमारे जिंदगी में बहुत महत्वपूर्ण होता है इसे कभी व्यर्थ नही जाने देना ,अगर एक बार समय निकल गया कभी वापिस नहीं आएगा। अच्छे अंक प्राप्त करना और अपना समय अच्छे कामो को देना। यदि जीवन में सफलता प्राप्त करनी है तो, समय का सदुपयोग करना सीखो। मेरी बातों को समझना को अम्ल करना।अपना ध्यान रखना।

तुम्हारा भाई,

मुकेश.

Please mark it as brainliest

Similar questions