India Languages, asked by Hardik0089, 5 hours ago

शिक्षा ज्ञान के लिए नही, रोजगार के लिए विषय के पक्ष और विपक्ष में अपने विचार लिखिए।
क्राप्ये सही उत्तर दीजिएगा !!!​

Answers

Answered by pragyavermav1
3

संकल्पना :

ऐसी शिक्षा ईर्ष्या पैदा करती है, जलन पैदा करती है, दूसरों को नीचा दिखाने की भावना पैदा करती है, मनुष्य को मानसिक और वैचारिक दृष्टि से बीमार बनाती है, ऐसी शिक्षा रोजगार का साधन नहीं अपितु सम्पूर्ण मानव जाति के विनाश का साधन मात्र ही हो सकती है।

व्याख्या :

रोजगार या बेहतर व्यक्तित्व का निर्माण! शिक्षा का पहला और अंतिम लक्ष्य व्यक्ति का सर्वांगीण विकास करना है । इसी में बेहतर व्यक्तित्व का निर्माण भी शामिल है । यदि व्यक्ति का सर्वांगीण विकास हो जाता है,तब उसे रोजगार खोजने की आवश्यकता ही नहीं पड़ेगी ।

शिक्षा मनुष्य के भीतर अच्छे विचारों का निर्माण करती है, मनुष्य के जीवन का मार्ग प्रशस्त करती है। बेहतर समाज के निर्माण में सुशिक्षित नागरिक की भूमिका महत्वपूर्ण होती है। इंसानों में सोचने की शक्ति होती है इसलिए वो सभी प्राणियों में श्रेष्ठ है लेकिन अशिक्षित मनुष्य की सोच पशु के समान होती है।

#SPJ2

Similar questions