Hindi, asked by dagarkajal123, 4 months ago

शिक्षा का अभाव भी बेकारी का कारण बताया जाता है, किंतु भारत में यह बात
नहीं है। यहाँ बेकारी की संख्या में शिक्षित लोगों का प्रतिशत अधिक है। व्य
उचित शिक्षा के अभाव में यहाँ शिक्षित लोग ही बेकार ज्यादा हैं। प्रतिवर्ष विश्व
स्नातकों और स्नातकोत्तरों की बड़ी संख्या परीक्षाएँ उत्तीर्ण करके रोजगार दफ्त
कतारों में खड़ी रहती है। दो वर्ष, चार वर्ष और कभी-कभी आठ से दस वर्ष त
को गौकरी ही मिलती, क्योंकि क्लर्की के अतिरिक्त कुछ करना उनके बूते के
होती और दफ्तरों में क्लर्को या बाबुओं की उतनी जगह रिक्त नहीं होती। विवि
को कार्यान्वित करने के लिए प्रतिवर्ष सहस्त्रों नए तकनीशियनों की आवश्यकता र
वहाँ भी अब पढ़े-लिखे इंजीनियरों तथा अन्य प्रकार से प्रशिक्षित युवक-युवतियों
दिनोंदिन- बढ़ती जा रही है। जब तक व्यावसायिक शिक्षा के साथ उघोग व व्यव
का हुनर व आवश्यक धन न होगा तब तक इस समस्या का समाधान न होग।
को नए कारोबार खोलने चाहिए।
भारत में कौन-सी बात सर्वथा असत्य होती जा रही है ?
भारत में अधिकतर शिक्षित लोग बेकार क्यों हैं?
180​

Answers

Answered by zobiyatahseen2006
9

Answer:

please please please please write in English language please

Answered by Anonymous
2

प्रश्न भारत में कौनसी बात सर्वथा असत्य होती जा रही है?

उत्तर

भारत में यह बात असत्य होती जा रही है कि भारत में बेकारी का कारण शिक्षा का अभाव बताया जाता है ।

भारत में बेकार लोगों को संख्या से शिक्षित लोग अधिक हैं।

प्रश्न : भारत में अधिकतर शिक्षित लोग बेकार क्यों है?

उत्तर -

भारत में अधिकतर शिक्षित लोग बेकार है क्योंकि

•भारत में उद्योगों के हुनर कमी है तथा उद्योगों के लिए पर्याप्त धन नहीं ।

• जब तक व्यावसायिक शिक्षा के साथ उद्योगों व व्यवसायों का हुनर तथा आवश्यक धन नहीं होगा तब तक इस समस्या का समाधान नहीं होगा।

Similar questions