Hindi, asked by damathia2006, 8 months ago

शिक्षा का अधिकार पर
अनुच्छेद​

Answers

Answered by misssakshi7355
3

Explanation:

अध्यापक व मोमबत्ती है जो स्वयं जलकर दूसरों को प्रकाश देता है मुझे अपने सभी अध्यापक विशेष प्रिय हैं क्योंकि वह हमें ज्ञान देते हैं हमारे व्यक्तित्व का सही विकास का लक्ष्य प्राप्ति में सहायक बनते हैं फिर भी सभी अध्यापकों में से मुझे अध्यापिका ज्योत्सना वाला भी विशेष प्रिय हैं वह आतंकी बिरनाम शांत तथा कोमल है अपने विषय की ज्ञाता है बच्चों से प्रेम पूर्वक व्यवहार करते हैं अपनी समस्या उनके सामने रखते समय मुझे कभी डर नहीं लगता उनके चेहरे पर सदा मुस्कान रहती है जो हमें विशेष ऊर्जा प्रदान करती है गणित जैसे कठिन विषय को उन्होंने रोचक तथा आसान बना डाला हमें उन जैसे अध्यापिका पर नाज है उनकी मेहनत का ही शुभ फल है कि हमारी कक्षा का गणित विषय संबंधी परीक्षा फल सत प्रतिशत रहता है मेरी कक्षा का हर विद्यार्थी ज्योत्सना बालाजी को बेहद पसंद करता है

please mark me as brainlest

Answered by sahil392043
0

Explanation:

किसी भी देश के विकास में हमेशा से शिक्षा का विशेष महत्व रहा है । इसी कारण प्रत्येक राष्ट्र द्वारा शिक्षा व्यवस्था में निरन्तर सुधार लाने की कोशिश करना अत्यन्त स्वाभाविक है ।

अतीत में संसार को प्रेम-शान्ति का सन्देश देने और ज्ञान-विज्ञान का पाठ पड़ाने वाला ‘विश्वगुरु’ के नाम से विख्यात हमारा देश भारत आज भी शिक्षा के महत्व से भली-भांति परिचित है और यही कारण है कि आज हमारा देश साहित्य, संगीत, कला, विज्ञान, अध्यात्म इत्यादि सभी क्षेत्रों में अपने जैसे विकासशील देशों को ही नहीं, बल्कि दुनिया के सभी विकसित देशों को भी चुनौती दे रहा है ।

hope it is helpful

Similar questions