Hindi, asked by afra1278, 7 months ago

शैक्षिक भूमण पर जाने की आज्ञा माँगते हुए माँगते हुए पिता को पत्र

Answers

Answered by nehamahato2005
5

Answer:

पता--------

दिनांक-----

आदरणीय पिताजी,

चरण स्पर्श!

आपकी कुशलता और अच्छे स्वास्थ्य की कामना करता हूँ। ग्रीष्मावकाश के बाद मेरी अगली कक्षा की पढ़ाई आरम्भ होगी। इस ग्रीष्मावकाश में हमारा विद्यालय ऐतिहासिक इमारतों पर विस्तृत जानकारी प्राप्त करने के लिए छात्रों को मध्य प्रदेश ले जाने के लिए एक शैक्षिक भ्रमण के कार्यक्रम का आयोजन कर रहा है। मेरी कक्षा में पढ़ने वाले अधिकतर छात्रों की रूचि ऐतिहासिक स्थलों में जाकर वहाँ का इतिहास जानने में होती है। ज्यादातर छात्र इतिहास के विषय पर चर्चा करते रहते हैं। मुझे भी ऐतिहासिक स्थलों के बारे में जानकारी एकत्रित करने में आनंद आता है। मेरा आपसे अनुरोध है कि इस शैक्षिक भ्रमण में जाने के लिए मुझे अनुमति दें ताकि मैं भी अन्य छात्रों की तरह जानकारी प्राप्त कर सकूँ। यह मेरे जीवन का बेहतरीन अनुभव होगा।

घर मैं सब कैसे हैं? माताजी की तबियत कैसी है और मुन्नी ठीक से पढ़ाई कर रही है न? पिताजी, दादाजी को मेरा चरण स्पर्श कहना।

आपका पुत्र,

सुरेश

Similar questions