Hindi, asked by raj1298, 10 months ago

शिक्षा के गिरते स्तर पर चिंता व्यक्त करते हुए शिक्षा सचिव को पत्र लिखिए​

Answers

Answered by Priatouri
10

शिक्षा के गिरते स्तर पर चिंता व्यक्त करते हुए शिक्षा सचिव को पत्र

Explanation:

सेवा में,

शिक्षा सचिव जी,

मानव संसाधन विकास मंत्रालय,

नई दिल्ली - 110008

दिनांक: 04.11.2019

विषय - शिक्षा का गिरता स्तर |

महोदय जी,

मेरी पुत्री एक सरकारी विद्यालय में कक्षा दसवीं की छात्रा हैं चूँकि ये समय परीक्षाओं का समय हैं तो मैं उसे पढ़ने बैठा तो मैंने पाया कि उसके किसी भी विषय का पाठ्यक्रम समाप्त नहीं हुआ हैं | जब मैंने इसका कारण पूछा तो उसने मुझे बताया कि उनकी अध्यापिकाएं विद्यालय में तो आती हैं किन्तु कक्षा में नहीं आती हैं  | जिस वजह से उनका पाठ्यक्रम पूरा नहीं हो पाया हैं | शिक्षा के स्तर का ऐसे गिरना हमारे बच्चों के भविष्य के लिए बहुत खतरनाक साबित हो सकता हैं  |

इसलिए आपसे अनुरोध है कि आप सभी सरकारी विद्यालयों के साथ साथ निजी विद्यालयों के अध्यापकों कि एक मीटिंग बुलाएं और इस मुद्दे पर गौर करें

धन्यवाद  

भवदीय  

राजन

ऐसे और पत्र पढ़ने के लिए दिए गए लिंक को खोले:  

बीमार मां की देखभाल के लिए 3 दिन के अवकाश हेतु प्रधानाचार्य जी को आवेदन पत्र

brainly.in/question/9990409

Similar questions