शैक्षिक क्रियाकलापों में ई कण्टेन्ट के उपयोग लिखिए ।
Answers
शैक्षिक क्रियाकलापों में ई कंटेंट के उपयोग लिखिए ।
शैक्षिक क्रियाकलापों में ई कंटेंट का बहुत उपयोग हो गया है | आज के समय स्कूल बंद होने से घर में ई कंटेंट की सहायता से शिक्षा का लाभ प्राप्त किया जा रहा है |
आज के समय में स्रोत के रूप में इंटरनेट बहुत अच्छा स्रोत है |
छात्रों के लिए इंटरनेट दैनिक जीवन का हिस्सा बन गया है | इंटरनेट की सहायता से हम किसी भी विषय के बारे में जानकारी ले सकते है | इंटरनेट से हम सभी विषय पढ़ सकते कभी भी | इंटरनेट में बहुत सारे उतर मिलते है जो आसन होता है हम वह पढ़ सकते है | इंटरनेट के आने से हम किसी भी चीज़ या फिर किसी महान लोगो के बारे में कोई भी इनफार्मेशन केवल एक मिनट में निकाल सकते है |
स्मार्ट कक्षा और ऑनलाइन कक्षा से बच्चों पढ़ाने के प्रणाली से बच्चों को बहुत फायदा हो रहा है | इंटरनेट की सहायता से छात्रों को सभी विषयों को समझने में आसानी होती है | इंटरनेट में हमें आसानी से सभी विषयों के बारे में आसानी से सारी जानकारी प्राप्त हो जाती है |
हमें किसी भी कोर्स के दाखिला लेने के लिए घर से ऑनलाइन पंजीकरण करवा सकते है | परीक्षा के परिणाम के लिए दूर नहीं जाना पड़ता है , घर में हम आसानी से देख सकते है | शैक्षिक क्रियाकलापों में ई कंटेंट के उपयोग से सबको फायदा मिल रहा है |