Computer Science, asked by sukrit1615, 11 months ago

शिक्षा के क्षेत्र में कम्प्यूटर के उपयोग के दो उदाहरण दीजिए ।

Answers

Answered by nafees36
3

bacho ko computer classes k liye istemal hota hai or school is reception may bhi istemal hota hai

Answered by namanyadav00795
0

शिक्षा के क्षेत्र में कम्प्यूटर के उपयोग

  • शिक्षा के क्षेत्र में कंप्यूटर के आ जाने से छात्र घर बैठे किसी भी चीज की जानकारी आसानी से इन्टरनेट के द्वारा ले सकते हैं |
  • आज बहुत से विद्यार्थी जो कोचिंग जाने में असमर्थ हैं वे घर बैठे ही विडिओ से शिक्षा प्राप्त कर रहे हैं, बहुत से विद्यार्थी प्रतियोगी परीक्षाओं की तैयारी भी इंटरनेट के माध्यम से कर रहे हैं |
  • शिक्षा के क्षेत्र में कंप्युटर के आने से किताबों, नोट्स आदि को एडिट करना सरल हो गया है | इससे बहुत सारा काम बहुत ही कम समय में पूर्ण हो जाता है | परीक्षाओं के फॉर्म भरना हो या परीक्षा परिणाम देखना हो सब कंप्यूटर की मदद से सरल और शीघ्र हो गया है |
  • चित्र बनाना, ड्रॉइंग बनाना, विडिओ या औडियो एडिट करना, फोटो एडिट करना, डाटा का रिकार्ड रखना आदि सभी कार्य कंप्युटर से बहुत ही सरलता से संभव हो गया है |
  • इसके साथ ही गणित, इलेक्ट्रानिक्स, वाणिज्य आदि विषयों के सॉफ्टवेयर जैसे MATLAB, Telly, Excel, AutoCad, Multisim आदि वर्तमान में बहुत अधिक उपयोगी हैं |

More Question:

पड़ी या समतल फाइलिंग क्या है ? इसके दो दोषों का उल्लेख कीजिए ।

https://brainly.in/question/15930503

Similar questions