शिक्षा के महत्व पर स्वरचित कहानी लिखिए in hindi
please answer quickly it's urgent
Answers
Explanation:
आओं एक-जुटकर होकर सब,
एक शिक्षित समाज बनाएं,
संकुचित विचारों वाली मानसिकता को,
सबके मन से मिटायें।
धर्म-जाति का मेल मिटे सब,
बस मानव धर्म हो सर्वपरि,
जिससे हो सके समाज में,
एक नई चेतना और जागृति।
शिक्षित कर विचारों को सबके,
मनुष्यता का पाठ पढ़ाकर,
आओ सब मिलकर फिर से,
अपना कर्तव्य निभाएं।
ऐसे करे जागरूक सबको,
जिससे समाज में हो परिवर्तन,
शुद्ध, सुदृढ़ मानसिकता के संग,
एक नए विश्व का पर्दापण।
एक नए स्वप्न को पूरा करने,
एक नया जागरण लाने को,
आओं एक संकल्प उठाकर,
आगे कदम बढ़ाए।
Answer:
इसलिए, हम देख सकते हैं कि शिक्षा ने आधुनिक दुनिया को आकार देने में भी सहायता की है, क्योंकि आज हम इसे देख सकते हैं। शिक्षा के बिना, आज जो भी सुख और विलासिता हम आनंद लेते हैं, वह संभव नहीं होता। शिक्षा हमारे जीवन में बहुत महत्वपूर्ण है क्योंकि हम इसे हर जगह की आवश्यकता होती है-जब तक हम सोते समय तक जागते हैं।
Explanation:
hope hope It helped you
please mark me as brainliest