शेक्षिक नेतृत्व के कार्य लिखिए
Answers
Explanation:
कभी - कभी समूह के उद्देश्यों को शीघ्र प्राप्त करने के लिये वह उपसमिति का निर्माण भी करता है । इस उपसमिति को वह विशिष्ट कार्य - भार सौंपता है और स्वयं उसकी देखभाल करता है । ( 2 ) योजना तैयार करने का कार्य — नेता समुदाय के उद्देश्य की प्राप्ति हेतु योजना का निर्माण करता है ।
Explanation:
आधुनिक युग में शिक्षा का क्षेत्र अत्यंत व्यापक एवं जटिल होता जा रहा है जिसमें शिक्षा से संबंधित सभी व्यक्तियों को कार्य करना पड़ता है। इनमें से कुछ व्यक्ति प्रशासक के रूप में कार्य करते हैं तथा अन्य व्यक्तियों से यह अपेक्षा की जाती है कि वे प्रशासक के आदेश एवं निर्देशानुसार कार्य करें।
आज शैक्षिक नेतृत्व शिक्षा जगत के अंतर्गत एक नवीन संदर्भ में स्पष्ट हो रहा है, जिसकी सहायता से प्रशासन एवं संगठन संबंधी कार्यवाहक योजनाएं, नीतियों आदि का निर्धारण किया जाता है।
आज शैक्षिक नेतृत्व का अर्थ शैक्षिक समूह में उसके नेता के शैक्षिक व्यवहारों के समन्वित रूप में लगाया जाता है। अतः शैक्षिक नेतृत्व का अर्थ व्यक्ति या नेता के उस व्यवहार से होता है जो दूसरों का आदर्श हो पथ प्रदर्शन करें परामर्श प्रदान करें एवं समूह को स्वेच्छा पूर्वक कार्य करने हेतु प्रोत्साहित करे।