शिक्षा का प्रचार प्रसार करने हेतू एक विज्ञापन बनाइए।
Answers
शिक्षा के प्रचार प्रसार करने के लिए विज्ञापन
आप सभी को जागरूक करने हेतु यह विज्ञापन प्रकाशित की गई है। शिक्षा हमारे लिए बहुत ही जरूरी है इसलिए जहां जागरूकता की कमी है वह शिक्षा के प्रचार प्रसार करने की जरूरत है।
किसी भी इंसान के लिए शिक्षा बहुत आवश्यक है क्योंकि शिक्षा लेने से हमारा विकास होता है और इसके सहारे हम अपने सपनों को भी हासिल कर सकते हैं।
शिक्षा लेने से लोग मानसिक रूप से परिपक्व होते है जिससे उनमें फैसले लेने की क्षमता बढ़ती है और वो अपना अच्छा बुरा सोच पाते हैं।
शिक्षा लेने से आपको समाज में सम्मान मिलता है और यह आपके जीवन स्तर की सुधारने में भी मदद करता है।
अतः आप सभी अपील है कि अपने बच्चों को शिक्षित करें ताकि उनका तथा समाज का कल्याण हो।
Explanation:
समाजमें शिक्षा के प्रचार-प्रसार के लिए अपना योगदान दें। शिक्षित समाज से ही देश विकसित होगा। शिक्षा के क्षेत्र में इनरव्हील क्लब ने पूर्व में भी अच्छा काम किया है और अब वह और भी ज्यादा प्राथमिकता के साथ इस क्षेत्र में काम करे। यह बातें रविवार को होटल पनाश में इनर व्हील क्लब के डिस्ट्रिक्ट 325 (बिहार और झारखंड) के दो दिवसीय अधिवेशन के पहले दिन रोटरी क्लब की मंडलाध्यक्ष डॉ. बिंदु सिंह ने कहीं।
अधिवेशन में इनर व्हील क्लब के बिहार-झारखंड के करीब 38 क्लबों के प्रतिनिधियों ने हिस्सा लिया। पहले सत्र में वक्ताओं ने कहा कि साक्षरता को मिशन के तौर पर लें। बच्चों को खासतौर से कमजोर तपके के बच्चों को कैसे शिक्षा की मुख्यधारा से जोड़ा जाए। इसमें क्लब के शैक्षणिक कार्यक्रमों में कम्प्यूटर शिक्षा को बढ़ावा देने, स्कूल को आधुनिक रूप देने, शिक्षकों को बेहर ट्रेनिंग देने की बात कही गई। कार्यक्रम का उद्घाटन करते हुए इनर व्हील क्लब के डिस्ट्रिक्ट 325 की अध्यक्षा अरुणा तनेजा ने कहा कि यह संस्था समाज में महिलाओं के विकास और कल्याण के लिए गांव-गांव में जाकर काम करेगी। क्लब के डिस्ट्रिक्ट की पूर्व अध्यक्षा और कार्यक्रम की मुख्य अतिथि सरिता लुनानी ने कहा कि इनर व्हील अंतरराष्ट्रीय के द्वारा निर्धारित लक्ष्यों को अाने वाले सत्र में पूरा करने के लिए काम करे। क्लब की नवनिर्वाचित डिस्ट्रिक्ट अध्यक्षा डॉ. दीप्ति सहाय ने कहा कि इनर व्हील क्लब का नया अभियान साक्षरता है। इसके तहत किताबों का संग्रह, प्रत्येक स्कूल में शिक्षा की गुणवत्ता में सुधार के लिए काम करना है। इसी साक्षरता अभियान को बढ़ावा देने के लिए इस प्रशिक्षण कार्यक्रम का आयोजन किया गया है। वहीं इस दो दिनों के अधिवेशन की अध्यक्षा शोभा सिंह ने यहां आए हुए अतिथियों का स्वागत किया। कार्यक्रम की आयोजक इनर व्हील क्लब पटना की नवनिर्वाचित अध्यक्षा प्रियका कुमार, रोटरी क्लब के पूर्व मंडलाध्यक्ष कमल सिंघवी, डॉ. राकेश प्रसाद, इनर व्हील 325 की आईएसओ सरिता प्रसाद, पूर्व अध्यक्षा किरण प्रकाश, नीना कुमार, ऋतु डालमिया आदि ने भी अपने विचार व्यक्त किए। कार्यक्रम के अंत में धन्यवाद ज्ञापन इनर व्हील क्लब की अध्यक्षा पूनम अग्रवाल ने किया।