Physics, asked by pr5583269, 1 month ago

शिक्षा की परिभाषा, अर्थ और इसके उमेश्यों का वर्णन किजीए ?​

Answers

Answered by vinayraut823
1

शिक्षा की परिभाषा:– जो आपके जीवन को दर्शन से जोड़ दे वही शिक्षा है। क्योंकि शिक्षा के अभाव में व्यक्ति अपना मार्गदर्शन नहीं कर सकता है और ना ही जीवन को सही अर्थों में जी सकता है

शिक्षा का अर्थ है:जीवन को जागृत करना जीवन को सही दिशा देना सत्य और असत्य का सत्यासत्य निर्णय करना।

शिक्षा का उद्देश्य:

) उत्कृष्ट जीवन जीना

) व्याधियों से मुक्ति पाना

) अपना तथा समाज का विकास करना

) स्वयं तथा दूसरे का मार्गदर्शन करना।

) अन्याय के प्रति आवाज उठाना

अन्य गतिविधियां जो शिक्षा के अभाव में नहीं हो सकती शिक्षा के बिना जीवन पशु तुल्य है

आशा है यह उत्तर आपके लिए उपयोगी सिद्ध होगा

Similar questions