Hindi, asked by atharvatharvv, 12 hours ago


शिक्षा के दौरान कठिन लग रहे विषय के लिए प्रधानाचार्य जी को पत्र लिखिए
please help me :(​

Answers

Answered by princeparmar298
0

Answer:

महोदय, सादर विनम्र निवेदन है कि, मैं गौरी सक्सेना वर्तमान में आपके विद्यालय की कक्षा पंचम की छात्रा हूं व पिछले चार वर्षों से आपके विद्यालय में अध्ययनरत हूं। मैंने इस वर्ष असमंजस के कारण अपनी विषय सूची में प्रतिकूल विषय गणित का चुनाव कर लिया है। जिसका अध्ययन कर पाना मेरी क्षमतानुसार कठिन हो रहा है।

Answered by som758987
1

Answer:

सेवा में,

श्रीमान प्रधानाचार्य जी,

सरस्वती विद्या मंदिर

नैनीताल मार्ग, बरेली।

विषय: विद्यालय में विषय परिवर्तन हेतु।

महोदय,

सादर विनम्र निवेदन है कि, मैं गौरी सक्सेना वर्तमान में आपके विद्यालय की कक्षा पंचम की छात्रा हूं व पिछले चार वर्षों से आपके विद्यालय में अध्ययनरत हूं।

मैंने इस वर्ष असमंजस के कारण अपनी विषय सूची में प्रतिकूल विषय गणित का चुनाव कर लिया है। जिसका अध्ययन कर पाना मेरी क्षमतानुसार कठिन हो रहा है। इसके विपरित मेरी रुचि संगीत विषय में अधिक है। इसलिए अब मैं अपनी क्षमता के अनुसार संगीत विषय को अनुकूल समझती हूं।

अतः आपसे अनुरोध है कि आप मेरी सुविधा हेतु मेरे प्रतिकूल विषय को अनुकूल विषय में परिवर्तन करने की कृपा करें। जिसके लिए मै आपकी सदा आभारी रहूंगी।

सधन्यवाद!

आपकी आज्ञाकारी शिष्या

नाम : गौरी सक्सेना

कक्षा : पंचम

दिनांक :……..

MARK ME AS BRAINLIEST

Similar questions