Hindi, asked by dalipsihag85, 9 months ago

शिक्षा में खेल कूद का महत्व के बारे में निबंध लिखो ​

Answers

Answered by akshitanegi26
22

शिक्षा शिक्षा में खेलकूद का महत्व

जैसे हर स्कूल में शिक्षा को बहुत महत्व दिया जाता है वैसे ही खेल कूद का भी उतना ही महत्व हैहर स्कूल में शिक्षा को बहुत ज्यादा ही महत्व दिया जाता है परंतु कहीं-कहीं पर खेलकूद को वह भूल ही जाते हैं जो कि बिल्कुल भी ठीक नहीं है खेलकूद से बच्चे स्वस्थ रहते हैं हर विद्यालय में खेलकूद का एक अलग ही महत्व होना चाहिएहर रोज उन्हें नए नए तरह के खेल खिलौने चाहिए या फिर प्रतियोगिताएं रखनी चाहिएऐसे करने से ना ही बच्चे ज्यादा बोर होते हैं और वह स्वस्थ भी रहते हैं

अगर खेलकूद को कंपलसरी कर दिया जाए तो कितना अच्छा रहेगाखेलकूद तो सभी को बहुत पसंद रहता है और यह अच्छा भी होता है यह बात लाभदाई होता है ना सिर्फ बच्चों के लिए बल्कि टीचरों पेरेंट्स और सबके लिए खेलकूद करने से सब के सब स्वस्थ रहते हैं

Answered by prernaranjan
7

Answer:

  1. शिक्षा में खेल कूद बहुत महत्वपूर्ण है। खेलने,कूदने से हमारा शरीर स्वस्थ रहता है। हमारी मानसिकता सही रहती है।

Similar questions