Hindi, asked by narawadepranju808, 11 months ago

*शिक्षा मंत्रालय में अवर लिपिक के पद पर नियुक्ति हेतू आवेदन पत्र लिखिए।

Answers

Answered by jk1520834
3

Answer:

सेवा में,

प्रबंधक,

------------बैंक ,

जगह का पूरा पता ,

नई दिल्ली।

विषय: लिपिक पद के आवेदन हेतु पत्र।  

महोदय,

दिनांक................ के 'रोजगार-पत्र' में प्रकाशित विज्ञापन से मुझे ज्ञात हुआ है कि आपके कार्यालय में एक लिपिक के पद रिक्त है। में इस पद हेतु आवेदन-प्रस्तुत करता हूँ। मेरी शैक्षिक और वैयक्तिक योग्यताओं से संबंधित विवरण इस प्रकार है-

नाम  :  चाँद  

पिता का नाम :  श्री सूरज पाल

जन्म-तिथि  :    --/--/----

पता  :  .........................

 

शैक्षिक योग्यताएँ

1. दसवीं    :  सी.बी.एस.ई बोर्ड से 80 प्रतिशत अंक लेकर उत्तीर्ण।  

2. बारहवीं   :  सी.बी.एस.ई बोर्ड से 90 प्रतिशत अंक लेकर उत्तीर्ण।

3. बी.कॉम    :  दिल्ली विश्वविद्यालय के दयाल सिंह कॉलेज से 75 प्रतिशत लेकर उत्तीर्ण

4. कंप्यूटर ट्रेनिंग   :  1 वर्ष का डिप्लोमा सरकारी संस्थान से।

मैं आपको विश्वास दिलाता हूँ कि यदि मुझे कार्यालय में लिपिक पद पर नियुक्त किया गया तो मैं पूरी निष्ठा से कार्य करूँगा।

सधन्यवाद

भवदीय

चाँद  

दिनांक..................

Similar questions