शिक्षा और रोजगार एक दूसरे के पूरक है! इस पर अपने विचार लिखिए .
Answers
Answered by
12
शिक्षा और रोज़गार
शिक्षा और रोजगार एक दूसरे के पूरक है और इसमें कोई दोहराई नहीं। हम कैसी शिक्षा प्राप्त करते हैं और कितने अंको को पाने में सफल होते हैं उस पर हमारी भविष्य की नौकरी निर्भर है।
हम रोज़ाना बेरोज़गारी के लिए सरकार को दोषी कहते है, जिसमे हम कुछ हद तक उचित भी है परन्तु हर समय सरकार को ठीकरा फोड़ना सही नहीं, ज़्यादातर लोग जो आज बेरोजगार है उनमें से कई लोग तो ऐसे है जिनको मा - बाप ने पैसे के बल अपर डिग्री दिलवाई है। बचे हुए इसलिए बेरोजगार है क्योंकि गरीब परिवार से आते हैं अवश्य है पर पढ़ने में रुचि ना होने के कारण बाद में गरीबी से संघर्ष करते हैं।
आप सबकी तरह मै भी बालिका हूं, और जैसे कई बार आपको परेशानियां होती है वैसे ही मुझे भी, पर यह याद रखना बहुत जरूरी है कि हमारे आज का ज्ञान कल फल देगा।
Similar questions