शिक्षा- साहस से हर कार्य में सफलता मिलती है। शिक्षा के आधार पर कहानी लिखिए
Answers
Answer:
कुछ समय पहले दो भाई एक गांव में रहते थे एक का नाम राधेश्याम और दूसरे का नाम सीताराम था उन दोनों के मां-बाप ने उन्हें नजदीक के ही स्कूल में दाखिला दिलवाया. सीताराम बहुत ही समझदार था वह अपने मां बाप के कहने पर रोजाना स्कूल जाता, अच्छी तरह पढ़ाई करता लेकिन राधेश्याम पढ़ाई करना बिल्कुल भी पसंद नहीं करता था वह सिर्फ दिन भर खेलता ही रहता था सीताराम बहुत ही अच्छी तरह से पढ़ाई करता था जिससे स्कूल के सभी अध्यापक उसकी तारीफ किया करते थे.राधेश्याम चौथी क्लास तक पास हुआ और पांचवी क्लास में फेल हो गया था क्योंकि उसको कुछ भी नहीं आता था उसको हिंदी भी पढ़ना बिल्कुल भी नहीं आता था क्योंकि पढ़ाई में उसका बिल्कुल भी ध्यान नहीं था. मां बाप राधेश्याम को खूब डांट फटकार लगाते थे लेकिन राधेश्याम जो था वह अपनी हरकतों से बाज नहीं आता था वह पढ़ाई के बहाने गांव के बच्चों के साथ दिन भर खेलता रहता था आगे चलकर जब वह पांचवी क्लास में फेल हुआ तो उसके मां-बाप ने स्कूल से उसका नाम हटवा दिया और मजबूरी वस उसे एक होटल पर • काम करने के लिए लगवा दिया.सीताराम अपने स्कूल में बहुत ही अच्छी तरह से पढ़ाई करता था धीरे-धीरे वह हर क्लास में पास होता चला गया हर कोई उसकी तारीफ करता. इधर सीताराम ने 12वीं क्लास पास कर लिया था उसने और भी आगे तक पढ़ाई की और एक बड़ा इंजीनियर बन गया. इधर उसका भाई राधेश्याम हिंदी भी नहीं पढ़ पाता था जिस वजह से वह कोई ढंग का काम भी नहीं कर पाता था उसे कोई दुकान वाला भी अपने यहां पर नहीं रखता था वह चौराहे पर खड़ा हो जाता और मजदूरी की तलाश करता.