शिक्षित बेरोजगारी किसे कहते हैं?
Answers
उत्तर :
जब कोई व्यक्ति शिक्षित होने के बावजूद भी उचित रोजगार प्राप्त नहीं कर पाता तब उसे शिक्षित बेरोजगारी कहा जाता है । बहुत से युवा उच्च डिग्री प्राप्त करने के पश्चात भी सीमित नौकरी ही कर पाते हैं।
जनसंख्या के बढ़ने से पदों की संख्या कम हो रही है जिससे सब लोगों को रोजगार नहीं मिल पा रहा है, अक्सर शिक्षित होने के बावजूद भी युवाओं में योग्यता की कमी देखी जाती है, जिसका कारण दोषपूर्ण शिक्षित व्यवस्था भी हो सकती है। सरकार की अव्यवस्था के कारण भी शिक्षित व्यक्ति रोजगार प्राप्त नहीं कर पाते, रोजगार को प्राप्त करने में महंगाई भी अक्सर अड़चन बनती है। बढ़ती जनसंख्या, महंगाई, दोषपूर्ण शिक्षा व्यवस्था, सरकार द्वारा अव्यवस्था आदि शिक्षित बेरोजगार के मुख्य कारण है।
Explanation:
jab koi waykti sikchit hone ke baad bhi uchit rojgaar praapt nhi kr pata tab uskao sikchit Berozgaari kaha jata hai