Political Science, asked by Ricky7188, 1 year ago

शिक्षित बनों, संगठित रहो, संघर्ष करो’ का नारा किसने दिया?
(अ) डॉ. भीमराव अम्बेडकर ने
(ब) महात्मा गाँधी ने
(स) पं. नेहरू ने
(द) इनमें से कोई नहीं।

Answers

Answered by riddhi5983
0

Answer:

a) Dr bhimarao ambhedkar ne

Answered by SharadSangha
0

डॉ बीआर अंबेडकर ने ये शब्द कहे थे।

डॉ बी आर अंबेडकर को भारतीय संविधान के पिता और एक प्रसिद्ध व्यक्तित्व के रूप में माना जाता है जिन्होंने भारतीय समाज में दलितों या अछूतों की मुक्ति के लिए काम किया।

इसके क्रम में, उन्होंने ज्यादातर इस दृष्टिकोण को प्रोत्साहित किया कि केवल शिक्षा से ही समाज में मौजूद बुराइयों को दूर किया जा सकता है।

साथ ही, उन्होंने दलित समुदाय से उन सभी बाधाओं से लड़ने का आग्रह किया जो भारत में जाति व्यवस्था का नतीजा थी। विषमताओं के विरुद्ध संघर्ष केवल जाति व्यवस्था को दूर करने के लिए ही हो सकता है। एकता के बल पर उन्होंने कालाराम मंदिर में मंदिर प्रवेश के आंदोलन का भी नेतृत्व किया जो दलितों के लिए खुला नहीं था।

उनकी विचारधारा जाति व्यवस्था के उन्मूलन पर आधारित थी, न कि केवल अस्पृश्यता को दूर करने पर।

#SPJ2

Similar questions