शिक्षित मूर्ख किसे कहा गया
Answers
'शिक्षित मूर्ख' किसे कहा गया ?
(A) जेम्स प्रथम (B) जेम्स द्वितीय (C) चार्ल्स प्रथम ( (D) चार्ल्स द्वितीय
सही उत्तर है...
➲ (A) जेम्स प्रथम
⏩ शिक्षित मूर्ख इंग्लैंड और आयरलैंड के राजा ‘जेम्स प्रथम’ को कहा गया है। जेम्स प्रथम ने 1566-1625 ईस्वी के बीच इंग्लैंड तथा आयरलैंड पर शासन किया था। उसने 1527- 1625 ईस्वी के बीच ‘जेम्स षष्ठम’ के नाम से स्कॉटलैंड पर भी शासन किया था।
जेम्स प्रथम उर्फ जेम्स षष्ठम को शिक्षित मूर्ख कहने का कारण यह था क्योंकि उसके अत्याधिक विद्वान होने के बावजूद भी वह राज्य संचालन के मामले में कौशलहीन था और सत्ता का संचालन सही प्रकार से नहीं कर पाया, इसी कारण उसे शिक्षित मूर्ख की उपाधि मिली।
○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○
संबंधित कुछ और प्रश्न—▼
इंग्लैंड में गुलाबों के युद्ध का अंत कैसे हुआ
https://brainly.in/question/47868449
इंग्लैंड के इतिहास में खूनी मेरी किसे कहा जाता है
https://brainly.in/question/47866040
○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○