Hindi, asked by imjeet78641, 1 month ago

शिक्षक का संधि विच्छेद​

Answers

Answered by agamsharanbhagat
1

Answer:

Safal Kabhi Nahin ho sakte

Answered by sourasghotekar123
0

Answer:

उपखंड की ग्राम पंचायत झाड़ीसा में उच्च प्राथमिक विद्यालय तथा पाडला के प्राथमिक विद्यालय जोगियों की ढाणी का विकास अधिकारी विक्रमसिंह गुर्जर ने आकस्मिक निरीक्षण किया। निरीक्षण के दौरान स्कूलों में बच्चों की कम संख्या को देखकर उन्होंने शिक्षकों को लताड़ लगाई।

उच्च प्राथमिक विद्यालय झाड़ीसा में कक्षा आठ में अध्ययनरत बालिका से विकास अधिकारी ने विद्यालय के संधि विच्छेद किए जाने के लिए कहा, लेकिन छात्रा असफल रही, इसी दौरान कक्षा पांच को पढ़ा रहे एक शिक्षक से विकास अधिकारी ने बच्चों का पर्यावरण के बारे में पढ़ाने के लिए कहा तो शिक्षक चुप हो गया। इस पर उन्होंने शिक्षक को खरी-खोटी सुनाते हुए कहा कि पढ़ाने का सिस्टम बदलो।

विकास अधिकारी गुर्जर मंगलवार को दोपहर 2 बजे उच्च प्राथमिक विद्यालय झाड़ीसा में आकस्मिक निरीक्षण को जा धमके। निरीक्षण के दौरान उन्होंने विद्यालय में बच्चों को वितरण होने वाले पोषाहार की जांच की। शिक्षकों की ओर से छात्र-छात्राओं को खुले प्रांगण में बैठा कर पढ़ाए जाने पर विकास अधिकारी भड़क गए। शिक्षकों से पूछा कि विद्यालय में बच्चों को बैठाने के लिए पर्याप्त भवन है तो उन्हें ग्रांउड में बैठा कर क्यों पढ़ाया जा रहा है।

विकास अधिकारी के कहने के बाद शिक्षकों ने बच्चों को कक्षा-कक्षों में बैठाया। स्कूल में छात्र संख्या कम होने तथा अधिकतर बच्चे यूनिफार्म में नहीं होने पर शिक्षकों को लताड़ पिलाई। इस दौरान उन्होंने बच्चों की क्लास भी ली। कक्षा आठ की छात्रा से विद्यालय का संधि विच्छेद कराया, लेकिन बालिका जवाब नहीं दे पाई। कक्षा पांच में किताब के माध्यम से पर्यावरण का पाठ पढ़ा रहे शिक्षक को बच्चों को पर्यावरण के बारे में जानकारी देने का कहा तो शिक्षक चुप हो गया, जिस पर उन्होंने शिक्षक को जमकर खरी-खोटी सुनाई।

गांव पाडला के प्राथमिक विद्यालय जोगियों की ढाणी में कचरे के ढेर को देखकर उन्होंने शिक्षकों से साफ-सफाई पर विशेष ध्यान दिए जाने की हिदायत दी।

#SPJ2

Similar questions