Hindi, asked by sy720258, 2 months ago

शिक्षक और छात्र के बीच में स्वच्छता विषय पर संवाद​

Answers

Answered by 2303megha
3

संवाद सहयोगी, विकासनगर: शुक्रवार को श्री गुरुरामराय इंटर कॉलेज सहसपुर में विकासनगर विधायक मुन्ना चौहान ने शिक्षकों व छात्र-छात्राओं के साथ अपने अनुभव साझा किए तो शिक्षकों व छात्र-छात्राओं को कुछ नसीहतें भी दी। विद्यालय में विधायक राजनेता के बजाय एक मार्गदर्शक की भूमिका में रहे। छात्रों व शिक्षकों के बीच बढ़ रही दूरियों को पाटने की सलाह देते हुए उन्होंने कहा कि शिक्षक व छात्र के बीच संबंध गरिमापूर्ण होने के साथ-साथ आत्मीयता से भरा होना चाहिए। शिक्षक व छात्र के बीच संबंध तभी आत्मीयता से भरपूर होगा, जब दोनों के बीच संबंध भरोसे पर आधारित हो। शिक्षक को छात्रों के साथ ऐसा व्यवहार करना चाहिए कि छात्र शिक्षक पर भरोसा करे। इसके लिए शिक्षक व छात्र के बीच संवाद होना जरूरी है।


sy720258: no
Similar questions