Hindi, asked by ananyajindal1101, 4 days ago

शिक्षक और विद्यार्थी के बीच संवाद लिखिए​

Answers

Answered by fun2shffamily
0

Answer:

शिक्षक- तुम आज देर से क्यों आएं?

विद्यार्थी- क्षमा चाहता हूं।

शिक्षक- मुझे कारण बताओ?

विद्यार्थी- मैं पाठशाला आ रहा था उतने में एक बुजुर्ग महिला रास्ते पर गिर पड़ी। मैं दौड़ कर उसके पास गया और मेरे पानी के बोतल में से पानी लेकर उनके मुंह पर छिड़क दिया। वह होश में आई। मैंने उनसे बेहोश होने का कारण पूछा तो उन्होंने बताया कि वह दो दिन से भूखी-प्यासी है। तो मुझे बहुत बुरा लगा। मैंने उन्हें मेरा टिफिन खाने के लिए दिया और पीने के लिए पानी दिया। बुजुर्ग महिला की जान में जान आई। इसलिए मुझे देर हो गई।

शिक्षक- मुझे बहुत ख़ुशी हैं कि तुम मेरे विद्यार्थी हों। शाबाश।

Explanation:

ALL ANSWERS YOU WILL GET IN SHALINI HUBLIKAR FREE CHANNEL GO TO PLAYLIST YOU WILL BE ABLE TO SEE ALL SUBJECT VIDEOS WITH SOLUTIONS OF QUESTIONS AND ANSWERS ESSAY WRITING LETTER WRITING STORY WRITING ETC AND GRAMMAR REVISION MANY MORE VIDEOS ARE EXPLAINED TO YOU VERY EASILY AND GET FULL MARK'S GUYS. I'M TOPPER IN MY CLASS BECAUSE OF HER

Similar questions