Social Sciences, asked by saurabhraghuwanshi02, 6 hours ago

शिक्षक तथा सीखने की क्रिया का क्या सम्बन्ध है ?

Answers

Answered by ishusri410
9

शिक्षक अध्यापन कार्य करता है तो वह इस बात का ध्यान रखता है कि अधिगमकर्ता को अधिक से अधिक समझ में आवे। शिक्षा एक सजीव गतिशील प्रक्रिया है। इसमें अध्यापक और शिक्षार्थी के मध्य अन्तःक्रिया (interaction) होती रहती है और सम्पूर्ण अन्तःक्रिया किसी लक्ष्य की ओर उन्मुख होती है।

Mark as brainliest answer .

Mark as brainliest answer . Thank you .

Answered by hotelcalifornia
0

शिक्षक यह सुनिश्चित करता है कि शिक्षण प्रक्रिया के दौरान शिक्षार्थी जितना संभव हो उतना समझे।

शिक्षक तथा सीखने का क्या सम्बन्ध :

  • शिक्षा एक जीवंत गतिशील प्रक्रिया है।
  • इसमें शिक्षक और शिक्षार्थी के बीच एक अंतःक्रिया होती है और पूरी बातचीत एक लक्ष्य की ओर निर्देशित होती है।
  • शिक्षक को प्रत्येक छात्र के लिए आधार रेखा जानना चाहिए।
  • शिक्षक अपनी गतिविधियों की योजना बना सकते हैं ताकि वे अपने सभी छात्रों के लिए प्रभावी हों, और वे सभी छात्रों को प्रभावी ढंग से सीखने में मदद करने के लिए इन गतिविधियों पर रचनात्मक प्रतिक्रिया को अलग कर सकते हैं।

#SPJ3

Similar questions
Math, 7 months ago