शिक्षक दिन पर कविताएं
Answers
Answer:
आदर्शों की मिसाल बनकर, बाल जीवन संवारता शिक्षक।
सदाबहार फूल-सा खिलकर, महकता और महकाता शिक्षक।
नित नए प्रेरक आयाम लेकर, हर पल भव्य बनता शिक्षक।
संचित ज्ञान का धन हमें देकर, खुशियां खूब मनाता शिक्षक।
पाप व लालच से डरने की, धर्मीय सीख सिखाता शिक्षक।
देश के लिए मर मिटने की, बलिदानी राह दिखता शिक्षक।
प्रकाशपुंज का आधार बनकर, कराव्या अपना निभाता शिक्षक।
प्रेम सरिता की बनकर धारा, नैया पार लगता शिक्षक।
Explanation:
1)
सदाबहार फूल-सा खिलकर, महकता और महकाता शिक्षक। नित नए प्रेरक आयाम लेकर, हर पल भव्य बनता शिक्षक। संचित ज्ञान का धन हमें देकर, खुशियां खूब मनाता शिक्षक। पाप व लालच से डरने की, धर्मीय सीख सिखाता शिक्षक।
2)
है आज बहुत हर्षित मन मेरा,
शिक्षक दिवस है पर्व सुनहरा।
इस पुलकित पावन अवसर पर,
वंदन करता है मन मेरा।।
आपकी महिमा आपका गौरव
आपका चिंतन आपका ज्ञान।
आपके ही उपदेश वचन
करते हैं सबका कल्याण।।
आपकी गरिमा का क्या बखान करें,
आपके गौरव का कैसे गुणगान करें