Hindi, asked by vanshbansal2861, 1 year ago

शिक्षक दिवस एंकरिंग स्पीच स्क्रिप्ट हिंदी में- Teachers Day...

Answers

Answered by rishirajsharma197
2

एक व्यक्ति के जीवन में सबसे ज्यादा महत्व शिक्षक का होता है क्योंकि वह ही अपने विद्यार्थी के ज्ञान का एकमात्र सहायक सामग्री होता है। जीवन में एक शिक्षक के महत्व को समझने के लिये विभिन्न शब्द सीमाओं एवं बेहद आसान और सरल शब्दों में हम यहाँ पर कुछ निबंध उपलब्ध करा रहें हैं जो आपके बच्चों और विद्यार्थियों के लिये विभिन्न प्रतियोगिताओं में उपयोगी साबित होगा।

हमारे जीवन, समाज और देश में शिक्षकों के योगदान को सम्मान देने के लिये हर वर्ष 5 सितंबर को भारत में शिक्षक दिवस मनाया जाता है। 5 सितंबर के दिन शिक्षक दिवस मनाने के पीछे एक बड़ा कारण है। 5 सितंबर को ही भारत के एक महान व्यक्ति, डॉ सर्वपल्ली राधाकृष्णन का जन्मदिन था। वो शिक्षा के प्रति अत्यधिक समर्पित थे और एक अध्येता, राजनयिक, भारत के राष्ट्रपति और खासतौर से एक शिक्षक के रुप में जाने जाते थे।

एक बार, 1962 में वह भारत के राष्ट्रपति बने तो कुछ विद्यार्थियों ने 5 सितंबर को उनका जन्मदिन मनाने का निवेदन किया। उन्होंने कहा कि 5 सितंबर को मेरा जन्म दिन मनाने के बजाय क्यों नहीं इस दिन को अध्यापन के प्रति मेरे समर्पण के लिये शिक्षक दिवस के रुप में मनाया जाये। उनके इस कथन के बाद पूरे भारत भर में 5 सितंबर को शिक्षक दिवस के रुप में मनाया जाने लगा।

Answered by Priatouri
0

शिक्षक दिवस एंकरिंग स्पीच इस प्रकार है

Explanation:

सभी अतिथिगणों को मेरा नमस्कार ।  

सभी छात्रों / छात्राओं को मेरा बहुत बहुत प्यार ।

मैं रिया गुप्ता आज के इस पवन अवसर शिक्षक दिवस पर आप सभी का हार्दिक स्वागत करती हूँ। आप सभी विद्यार्थी आज अध्यापक के रूप में हमारे सामने आये हैं यह देख कर हम सभी शिक्षकों को बहुत अच्छा लग रहा है मैं कामना करती हूँ कि आप अपने भविष्य में अपने जीवन के लक्ष्यों में सफल हो।

जैसा कि आप जानते है शिक्षक दिवस भारत के दूसरे राष्ट्रपति सर्वेपल्ली राधाकृष्णन जी की जन्मतिथि 5 सितम्बर को मनाया जाता है।  इस विषय पर अधिक जानकारी देने के लिए मैं कक्षा १२ की छात्र ज्योति शर्मा पी. टी. जो की अध्यापिका बनी है उनसे निवेदन करुँगी की वे मंच पर आकर अपना कार्य संभाले और आज के कार्यक्रम के बारे में हमे जानकारी दे ।

धन्यवाद

Similar questions