शिक्षक दिवस को 400 बच्चों में सामान्यत: चॉकलेट बाँटी जानी
थी। किन्तु उस दिन 50 बच्चे अनुपस्थित रहे, अत: प्रत्येक बच्चे
को एक चॉकलेट अधिक मिली। चॉकलेटों की संख्या ज्ञात करें।
Answers
Answered by
2
प्रश्न :- शिक्षक दिवस को 400 बच्चों में सामान्यत: चॉकलेट बाँटी जानी थी। किन्तु उस दिन 50 बच्चे अनुपस्थित रहे, अत: प्रत्येक बच्चे को एक चॉकलेट अधिक मिली । चॉकलेटों की संख्या ज्ञात करें ?
उतर :-
माना कुल चॉकलेटों की संख्या x है l
तब,
→ प्रत्येक बच्चे को चॉकलेट मिली = (x/400)
और,
→ 50 बच्चे अनुपस्थित रहने पर प्रत्येक बच्चे को चॉकलेट मिली = (x/350)
प्रश्नानुसार ,
→ (x/350) - (x/400) = 1
→ (8x - 7x) /2800 = 1
→ x = 2800 चॉकलेट ll (Ans.)
इसलिए चॉकलेटों की संख्या 2800 है l
यह भी देखें :-
the average age of 30 students is 9 years if the age of their teacher is included it becomes 10 years ago the age of the...
https://brainly.in/question/15081594
Similar questions