Hindi, asked by mohammadshad78610, 7 months ago

शिक्षक दिवस के अवसर पर अपने हिंदी शिक्षक को एक भावपूर्ण संदेश लिखें 30 से 40 शब्दों में

Answers

Answered by shishir303
117

शिक्षक दिवस के अवसर पर अपने हिंदी शिक्षक को एक भावपूर्ण संदेश  

आदरणीय अध्यापक महोदय,

शिक्षक दिवस के अवसर पर अवसर आपको चरण स्पर्श करते हुए आपको मेरी तरफ हार्दिक शुभकामनायें। आपकी प्रेरणा और आशीर्वाद के कारण ही शिक्षा के पथ निरंतर अग्रसर हूँ। आपको दीर्घायु हों, और निरंतर हमको यूँ ही अपनी ज्ञान से परिपूर्ण करते रहें, ऐसी मेरी कामना है।

आपका शिष्य,

निरंजन कुमार

◌◌◌◌◌◌◌◌◌◌◌◌◌◌◌◌◌◌◌◌◌◌◌◌◌◌◌◌◌◌◌◌◌◌◌◌◌◌◌◌◌◌◌◌◌◌◌◌◌◌◌◌◌◌◌

Answered by s2kumar20075
14

Answer:

शिक्षक उस दिये के समान हैं , जो स्वयं जलकर दूसरों को रोशनी देते हैं । “

दिनांक – XXXX / XX / XX

समय – 0X : XX pm

आदरणीय गुरुजी , आपके अथक प्रयास और प्रोत्साहन की वजह से मैंने अपनी दसवीं की परीक्षा में न सिर्फ आपके विषय हिंदी बल्कि सभी विषयों में शत प्रतिशत सफलता हासिल की। जिसके लिए मैं सदा आपका ऋणी रहूंगा। मैं भगवान से प्रार्थना करूंगा कि वह आप जैसा शिक्षक हर बच्चे को दें ताकि उनका जीवन सँवर सके। शिक्षक दिवस के इस पावन अवसर पर आपको ढेर सारी शुभकामनाएं।

क.ख.ग

Similar questions