Hindi, asked by karankumar84478, 5 months ago

शिक्षक दिवस के अवसर पर अपने हिंदी शिक्षक के लिए भावपूर्ण 30 से 40 शब्दों में संदेश लिखें​

Answers

Answered by kavyashree9asgips
6

Answer:

आप ही मेरे मार्गदर्शक हैं,

आप ही जीवन का प्रकाश स्तंभ हैं i

जो बनाए हमें इंसान,

दे सही-गलत की पहचान,

उन शिक्षकों को प्रणाम.

शिक्षक दिवस की शुभकामनाएं i

I HOPE YOU UNDERSTAND IT VERY WELL.

* We all should give love and respect to our gurus.*

PLEASE, MARK ME AS A BRAINLIEST AND GIVE ME THANKS.

GOOD BYE

SEE U AGAIN

Explanation:

Answered by aarti04550
4

Answer:

आदरणीय प्रधानाचार्य महोदय, साथी शिक्षकों और मेरे प्यारे विद्यार्थियों मैं आप सभी का हार्दिक अभिनंदन करता हूँ! सबसे पहले मैं अपने साथी शिक्षकों और प्रधानाचार्य महोदय का धन्यवाद व्यक्त करना चाहता हुँ। आज 5 सितम्बर है और इस दिन का मेरे ह्रदय में विशेष स्थान है। आज से 20 वर्ष पहले 1 सितम्बर के दिन मैने इस विद्यालय में पढ़ाना शुरु किया था और उसके 4 दिन बाद शिक्षक दिवस का अवसर था, जिसपे मुझे भाषण देने के लिए बुलाया गया था। वैसे तो मैं आज भावुक नही होना चाहता क्योंकि आज खुशी और उत्सव का अवसर है। सबसे पहले तो मैं इस शानदार कार्यक्रम का आयोजन करने के लिए अपने सभी विद्यार्थियों को धन्यवाद देना चाहूँगा। मुझे विश्वाश है कि शिक्षक दिवस के बारे में और यह 5 सितंबर को क्यों मनाया जाता है, इसके बारे में आप सब को पता ही होगा। फिर भी आपकी जानकारी के लिए आपको बता दुं की इस दिन सन् 1888 को डॉ सर्वपल्ली राधाकृष्णनन का जन्म हुआ था, जोकि एक महान दार्शनिक और विद्वान थे, जो आगे चलकर एक बहुत ही प्रसिद्ध शिक्षक बने तथा आजादी के बाद वह भारत के उप-राष्ट्रपति और राष्ट्रपति भी बने

Explanation:

मुझे आशा है कि यह उत्तर आपके लिए उपयोगी है

धन्यवाद

Similar questions