CBSE BOARD X, asked by devanshup216, 3 months ago

शिक्षक दिवस पर अपने आदर्श शिक्षक अथवा शिक्षिका को बधाई देते हुए ३०-४० शब्दों में संदेश लिखे​

Answers

Answered by ay867324
1

Answer:

दिनांक – ____ / __ / __

समय – 0X : __ pm

आदरणीय गुरु जी , आपके अथक प्रयास और प्रोत्साहन की वजह से मैंने अपनी दसवीं की परीक्षा में न सिर्फ आपके विषय हिंदी बल्कि सभी विषयों में शत प्रतिशत सफलता हासिल की। जिसके लिए मैं सदा आपका ऋणी रहूंगा। मैं भगवान से प्रार्थना करूंगा कि वह आप जैसा शिक्षक हर बच्चे को दें ताकि उनका जीवन सँवर सके। शिक्षक दिवस के इस पावन अवसर पर आपको ढेर सारी शुभकामनाएं।

क.ख.ग

अथवा

दिनांक – ____ / __ / __

समय – 0X : __ pm

सर , आज मैं आपके सहयोग , प्रोत्साहन और प्रेरणा की वजह से ही हिंदी विषय से अपनी उच्च शिक्षा ग्रहण कर रही हूँ। आपके मार्गदर्शन के बिना मेरे लिए यह संभव नहीं था। शिक्षक दिवस के इस पावन मौके पर मैं आपको दिल की गहराइयों से हर उस चीज के लिए धन्यवाद देना चाहती हूं जो आपने मेरे लिए किया। आपको शिक्षक दिवस की हार्दिक शुभकामनाएं।

क.ख.ग

Similar questions