Hindi, asked by jaylunawat18, 9 months ago

शिक्षक दिवस पर अध्यापकों को शुभकामना देने हेतु एक संदेश लेखन लिखें ( hindi ma)​

Answers

Answered by singhudishapratap
7

प्रिय विद्यार्थियों,

स्नेहिल शुभकामनाएं

शिक्षक दिवस आ गया है। दिवसों की भीड़ में एक और दिवस! कहने को आज मैं आपकी शिक्षिका हूं, किंतु सच तो यह है कि जाने-अनजाने न जाने कितनी बार मैंने आपसे शिक्षा ग्रहण की है। कभी किसी के तेजस्वी आत्मविश्वास ने मुझे चमत्कृत कर‍ दिया तो कभी किसी विलक्षण अभिव्यक्ति ने अभिभूत कर दिया। कभी किसी की उज्ज्वल सोच से मेरा चिंतन स्फुरित हो गया तो कभी सम्मानवश लाए आपके नन्हे से उपहार ने मुझे शब्दहीन कर‍ दिया।

कक्षा में अध्यापन के अतिरिक्त जब मैं स्वयं को उपदेश देते हुए पाती हूं तो स्वयं ही लज्जित हो उठती हूं। मैं कौन हूं? क्यों दे रही हूं ये प्रवचन? आप लोग मुझे क्यों झेल रहे हैं? यही प्रश्न संभवत: आपके मानस में भी उठते होंगे। मैडम क्यों परेशान हो रही हैं? उन्हें क्या करना है? वे अपना विषय पढ़ाएं और चली जाएं। आपकी गलती नहीं है, पर गलत मैं भी नहीं हूं। कल तक मैं भी बैंच के उस पार हुआ करती थी। आज सौभाग्यवश इस तरफ हूं। उस पार रहकर अक्सर कुछ प्रश्न मेरे मन को मथते रहे हैं।

कक्षा में अध्यापन के अतिरिक्त जब मैं स्वयं को उपदेश देते हुए पाती हूं तो स्वयं ही लज्जित हो उठती हूं। मैं कौन हूं? क्यों दे रही हूं ये प्रवचन? आप लोग मुझे क्यों झेल रहे हैं? यही प्रश्न संभवत: आपके मानस में भी उठते होंगे। मैडम क्यों परेशान हो रही हैं? उन्हें क्या करना है? वे अपना विषय पढ़ाएं और चली जाएं। आपकी गलती नहीं है, पर गलत मैं भी नहीं हूं। कल तक मैं भी बैंच के उस पार हुआ करती थी। आज सौभाग्यवश इस तरफ हूं। उस पार रहकर अक्सर कुछ प्रश्न मेरे मन को मथते रहे हैं।

Similar questions