शैक्षणिक भ्रमण के उद्देश्य एवं महत्व का सविस्तार वर्णन कीजिए
Answers
Answer:
इसका उद्देश्य पुस्तकालय विज्ञान के उन्मुखी प्रतिष्ठानों की कार्यप्रणाली और उनसे जुड़ी जानकारी प्राप्त कराना है। इसके अलावा समूह में रहने की प्रवृत्ति, नेतृत्व क्षमता और भाईचारे की भावना को प्रबल करना है।
Explanation:
भ्रमण का शैक्षिक महत्व:
भ्रमण द्वारा इतने अधिक शैक्षिक लाभ होते हैं वि सभी का आसानी से वर्णन नहीं किया जा सकता । अंग्रेजी के प्रसिद्ध लेखक बेकन को कहना है कि युवा वर्ग के लिए भ्रमण शिक्षा का अंग है, जबकि बड़े लोगों को इससे अनुभव मिलता है ।
भ्रमण से जो हम सीखते हैं, उसे पुस्तकों से सीखना कठिन होता है । क्योंकि सीखने में आँख की भूमिका अन्य ज्ञानेन्द्रियों की तुलना में सबसे अधिक होती है । उदाहरण के लिए, हम पुस्तकों में पढ़ते हैं कि प्राचीन काल में नालन्दा नाम का एक विश्वविद्यालय था ।
इसमें कम-से-कम 100 लेक्चर रूम थे । पककर ऐसा लगता है कि यह कल्पना की उड़ान है अथवा किसी दिवारचब्जी अनुसंधानकर्ता की मनगढ़त घटना है । जब हम खुदाई में मिले भग्नावशेषो को देखकर परीक्षा करते हैं, तो हमारे सभी शक स्वत: दूर हो जाते हैं और किताबों में पढ़ा ज्ञान प्रमाणित हो जाता है ।