शैक्षणिक यात्रा पर जाने की अनुमति और पैसे माँगते हुए पिता को पत्र लिखिए।
Please help me through this question!!
Answers
Answer:
पूज्य पिताजी,
सादर प्रणाम
आशा करता हूँ कि मेरी तरह आप लोग भी सकुशल होंगे। वार्षिक परीक्षा – के बाद मेरे विद्यालय में एक सप्ताह की छुट्टी होने जा रही हैं। इस बार विद्यालय की ओर से सभी छात्र-छात्राएँ शिक्षक के साथ दिल्ली घूमने जा रहे हैं। मैं भी इन लोगों के साथ जाना चाहता हूँ।
दिल्ली भारत की राजधानी ही नहीं, एक प्राचीन ऐतिहासिक नगरी भी है। यहाँ कई दर्शनीय स्थल भी हैं। उन स्थलों के भ्रमण से मात्र मनोरंजन ही नहीं, अपितु ज्ञानवर्द्धन भी होगा।
अतः आपसे अनुरोध है मुझे इस यात्रा पर जाने की अनुमति दें। दिल्ली से लौटकर आपको यात्रा के विषय में विस्तारपूर्वक पत्र लिखूगा । पूज्या माँ को चरण स्पर्श कहिएगा। शेष फिर-
आपका लाड़ला
विनीत
Explanation:
please mark me as brainleast and follow me
Answer:
परीक्षा भवन,
तिथि .....
लुधियाना I
विषय..... शैक्षिक यात्रा पर जाने की अनुमति के लिए पैसे मांगते हुए पत्रI
पिता जी चरण वंदना ,
पिताजी हमारे स्कूल की ओर से 15 सितंबर को एक शैक्षिक भ्रमण की यात्रा के लिए विद्यार्थियों को अमृतसर ले जाया जा रहा है जिसमें सभी विद्यार्थियों को ऐतिहासिक स्थान जलियांवाला बाग धार्मिक स्थान श्री हरमंदिर साहिब तथा और कई शैक्षिक ज्ञान प्राप्त होने वाले स्थानों का भ्रमण करवाया जाएगा इस भ्रमण के लिए प्रत्येक विद्यार्थी से 500 ₹500 यात्रा हेतु लिए जा रहे हैं कृपया आप मुझे ₹500 मनीआर्डर कर दीजिए मैं भी इस शैक्षिक भ्रमण की यात्रा करने के लिए अचूक हूं आपके उत्तर की प्रतीक्षा में I
धन्यवाद,
नाम ....
कक्षा.....
I hope Aapko Hlp mile...