शॉक थेरेपी से क्या अभिप्राय है
Answers
Answer:
इलेक्ट्रोकन्वल्सिव थेरेपी (ईसीटी) को हिंदी में विद्युत-आक्षेपी चिकित्सा कहा जाता है। इसको शॉक थेरेपी के नाम से भी जाना जाता है। ईसीटी एक मेडिकल उपचार है जिसका उपयोग सामान्य तौर पर गंभीर अवसाद या बाइपोलर डिसऑर्डर के रोगियों में तब किया जाता है जब किसी अन्य उपचार से कोई मदद न मिलें।
(और पढ़े - डिप्रेशन दूर करने के उपाय)
विद्युत-आक्षेपी चिकित्सा यानी ईसीटी में रोगी को एनेस्थीसिया देने के बाद उसके सिर के दोनों तरफ इलेक्ट्रिक रोड रख कर दिमाग में हल्का विद्युत प्रवाह किया जाता है। यह उपचार आमतौर पर प्रशिक्षित मेडिकल पेशेवरों की टीम के द्वारा किया जाता है जिसमें एक मनोचिकित्सक, एक एनेस्थेसिओलॉजिस्ट और एक नर्स या सहायक फिजिशियन शामिल होता है।
इस लेख में विस्तार से बताया गया है कि इलेक्ट्रोकन्वल्सिव थेरेपी (ईसीटी) क्या है, यह कैसे की जाती है और साथ ही इलेक्ट्रोकन्वल्सिव थेरेपी यानी विद्युत-आक्षेपी चिकित्सा के क्या प्रकार होते है तथा इसके क्या फायदे या लाभ और नुकसान हो सकते हैं।