Hindi, asked by amritanshukishan, 8 months ago

शिकायती पत्र का प्रारूप​

Answers

Answered by sushilyashk
2

Answer:

देर रात तक लाउडस्पीकर का इस्तेमाल रोकने पर शिकायती पत्र ( Loudspeaker Application in Hindi )

सेवा में,

श्रीमान वरिष्ठ सोसायटी अध्यक्ष,

जबलपुर

विषय- देर रात तक ध्वनि यंत्रो (लाउडस्पीकर) का इस्तेमाल करने पर शिकायत पत्र

महोदय,

निवेदन है की मैं निकुंज सोसायटी में रहने वाला ब्लॉक- बी का सदस्य हूँ. आज कल देर रात में कई घंटो तक बहुत जोरो से लाउडस्पीकर बजाया जा रहा है. ऐसा करना सार्वजनिक हित के खिलाफ है, जिससे मेरे परिवार के सदस्यों और इस फ्लोर के कई सदस्यों को काफी परेशानियाँ हो रही है. हम सभी ब्लॉक- बी के सदस्यों ने उन्हें ठीक तरह से समझा दिया है, लेकिन फिर भी वह बच्चे अपनी बदमाशी नहीं छोड़ रहे है. मैं आपको बताना चाहता हूँ की मेरे परिवार में कुल 6 सदस्य है. मेरे माता-पिता, मेरी पत्नी और मेरे 2 छोटे बच्चे है. मेरे बुजुर्ग माता-पिता इस शोर के कारण ठीक से सो रही पाते है. और मेरे छोटे बेटे की परीक्षा होने के कारण वह अपनी पढ़ाई पर इन ध्वनि यंत्रो के जोर जोर से बजने के कारण ध्यान नहीं लगा पा रहा है. मैं और मेरी पत्नी दोनों ही जॉब करते है, लेकिन रात में इन बच्चों की शैतानी के कारण हम लोगो को कई परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है. यह सिर्फ मेरी ही परेशानी नहीं है बल्कि ब्लॉक- बी में रहने वाले सभी सदस्यों को इस परेशानी का सामना करना पड़ रहा है. अतः महोदय मैं सभी लोगो की तरफ से आपसे निवेदन करता हूँ की आप इस परेशानी को जल्दी से जल्दी सुलझाने का प्रयास करे.

नीचे उन सभी सदस्यों के नाम और हस्ताक्षर है, जिन्हें इस परेशानी का सामना करना पड़ रहा है.

सोसायटी के सदस्यों के नाम और हस्ताक्षर

नमन शर्मा

प्रोयोग मिश्रा

संदीप चौहान

मोनू कदम

जानकी माथुर

कंदर्प सोलंकी

धन्यवाद

अपूर्व मिश्रा

निकुंज सोसायटी

“ब्लॉक- बी”- 32

Similar questions