India Languages, asked by sohamshashank, 1 year ago

शिकायती पत्र topics​

Answers

Answered by negiji80061
9

Answer:

सार्वजनिक व्यवस्था में किसी गड़बड़ी अथवा व्यक्तिगत रूप से महसूस की गई किसी कठिनाई की ओर ध्यान आकृष्ट करने के लिए लिखे पत्र शिकायती पत्र कहलाते हैं; जैसे – बिजली संबंधी गड़बड़ी के लिए बिजली विभाग के अधिकारी को पत्र, सफ़ाई में अव्यवस्था के लिए नगर पालिका के स्वास्थ्य अधिः परी को पत्र। एक उदाहरण नीचे दिया जा रहा है।

नगर स्वास्थ्य अधिकारी को सफ़ाई की व्यवस्था के लिए शिकायती पत्र

सेवा में

स्वास्थ्य अधिकारी,

नगर महापालिका,

नई दिल्ली।

महोदय,

निवेदन है कि आजकल हमारे मुहल्ले में सफ़ाई नियमित रूप से नहीं हो रही है। सफ़ाई कर्मचारी नालियों की सफ़ाई ठीक से नहीं करते हैं। सड़कों पर कूड़ा कई दिनों तक पड़ा रहता है। इससे मुहल्ले में बीमारियों के फैलने की आशंका है।

अतः आपसे प्रार्थना है कि उचित निर्देश देकर इस अव्यवस्था को दूर कराने की कृपा करें।

भवदीय

डॉ सुधा लक्ष्मी,

अध्यक्ष,

ब्लॉक हितकारिणी समिति,

515, मालवीय नगर,

नई दिल्ली -110017

दिनांक : 15-5-2005

Similar questions