शाखा शब्द द्वि और शाखा के योग से बना है- द्वि का अर्थ है दो और शाखा का अर्थ है-डाल। द्विशाखा पेड़ के तने का वह भाग है जहाँ से दो मोटी-मोटी डालियाँ एक साथ निकलती हैं। द्वि की भाँति आप त्रि से बननेवाला शब्द त्रिकोण जानते होंगे। त्रि का अर्थ है तीन। इस प्रकार चार, पाँच, छः, सात, आठ, नौ और दस संख्यावाची संस्कृत शब्द उपयोग में अकसर आते हैं। इन संख्यावाची शब्दों की जानकारी प्राप्त कीजिए और देखिए कि क्या इन शब्दों की ध्वनियाँ अंग्रेजी संख्या के नामों से कुछ-कुछ मिलती-जुलती है, जैसे हिन्दी-आठ, संस्कृत-अष्ट, अंग्रेजी-एट।
Answers
Answered by
2
Explanation:
हिंदी संस्कृत अंग्रेजी
एक एकम वन
दो द्ववि टू
तीन त्रि र्थी
चार चतुर फोर
पांच पंच फाइव
छह पष्ठ सिक्स
सात सप्त सेवन
आठ अष्ट एट
नौ नव नाइन
दस दश टेन
हां इनकी ध्वनियां अंग्रेजी शब्दों में से कुछ-कुछ मिलती है।
आश हैं कि यह उत्तर आपकी मदद करेगा।।
Similar questions