शाखा व्यापार से क्या आशय है
Answers
Answered by
3
Answer:
आंतरिक व्यापार को दो भागों में बाँटा जा है, विक्रय अथवा पुनः थोक व्यापार से अभिप्राय सकता है- (क) थोक व्यापार, एवं (ख) पुनः उत्पादन के उपयोग के लिए वस्तु एवं फुटकर व्यापार। साधारणतया जब उत्पाद ऐसे हों सेवाओं के बडी मात्रा में क्रय-विक्रय से है। ... ये साधारणतया थोक व्यापार कहलाता है।
Answered by
0
किसी भी व्यापार के छोटे हिस्सों को शाखा व्यापार कहा जाता है।
- जब भी कोई व्यापार बारे सिरे में चलता है और उसका बहुत नाम होता है तो उसके कही औरछोटे भाग दुनिया भर में फैला दिए जाते है ताकि जनता को उनके सामान खरीदने या किसी समस्या का समाधान के लिए उन्हें कोई तकलीफ न हो।
- जैसे लेनोवो होन्ग कोंग की कंपनी है पर उसकी शाखाएं हर जगह पाई जाती है।
- सिर्फ विदेशी कंपनियां ही नहीं बल्कि देशी कम्पनिया भी अपने व्यापार को आगे बढ़ाने के लिए कई शाखाएं खोलती है।
- शाखा खोलने का निर्णय ज़्यादातर कम्पनिया तब लेती है जब उनका व्यापार अच्छा चल रहा हो और वे उसमे कामियाबी पा रहे हो।
#SPJ2
Similar questions