शुल्क की माफी के लिए प्रधानाचार्य को आवेदन पत्र | Hindi Letters
Answers
दंड/जुर्माना क्षमा करवाने के लिए प्रधानाचार्य को पत्र लिखिए I
सेवा में
श्रीमान प्रधानाचार्य जी,
राजकीय वरिष्ट माध्यमिक पाठशाला,
शिमला I
विषय :- दंड/जुर्माना क्षमा करवाने के लिए प्रार्थना पत्र :-
महोदय,
सविनय निवेदन इस प्रकार से है कि मैं आपके विद्यालय में कक्षा आठवीं का छात्र हूँ I श्रीमान जी पिछले सोमवार को हमारे हिन्दी विषय के अध्यापक जी ने हमारी कक्षा परीक्षा रखी थी, मेरे माता जी बीमार थे उनकी देखभाल के लिए घर पर कोई नहीं था, इसलिए मैं पाठशाला में उपस्थित नहीं हो सका था जिस कारण मुझे पच्चास रुपये जुर्माना कर दिया है I
श्रीमान जी, मेरे पिता जी एक निर्धन किसान है वो मेरा जुर्माना देने में असमर्थ है I मैं हमेशा कक्षा में प्रथम आता हूँ, पाठशाला अन्य कार्यक्रमों में भी मेरा सहयोग हमेशा ऊपर रहता है I
अत: आपसे करवद्ध प्रार्थना है कि आप मेरा जुर्माना माफ़ करके मुझे कृतार्थ करें I
धन्यवाद I
आपका आज्ञाकारी शिष्य,
नाम ...............
कक्षा ..........
अनुक्रमांक .........
दिनांक ............
Answer:दंड/जुर्माना क्षमा करवाने के लिए प्रधानाचार्य को पत्र लिखिए I
सेवा में
श्रीमान प्रधानाचार्य जी,
राजकीय वरिष्ट माध्यमिक पाठशाला,
शिमला I
विषय :- दंड/जुर्माना क्षमा करवाने के लिए प्रार्थना पत्र :-
महोदय,
सविनय निवेदन इस प्रकार से है कि मैं आपके विद्यालय में कक्षा आठवीं का छात्र हूँ I श्रीमान जी पिछले सोमवार को हमारे हिन्दी विषय के अध्यापक जी ने हमारी कक्षा परीक्षा रखी थी, मेरे माता जी बीमार थे उनकी देखभाल के लिए घर पर कोई नहीं था, इसलिए मैं पाठशाला में उपस्थित नहीं हो सका था जिस कारण मुझे पच्चास रुपये जुर्माना कर दिया है I
श्रीमान जी, मेरे पिता जी एक निर्धन किसान है वो मेरा जुर्माना देने में असमर्थ है I मैं हमेशा कक्षा में प्रथम आता हूँ, पाठशाला अन्य कार्यक्रमों में भी मेरा सहयोग हमेशा ऊपर रहता है I
अत: आपसे करवद्ध प्रार्थना है कि आप मेरा जुर्माना माफ़ करके मुझे कृतार्थ करें I
धन्यवाद I
आपका आज्ञाकारी शिष्य,
नाम ...............
कक्षा ..........
अनुक्रमांक .........
दिनांक ............
Explanation: