Hindi, asked by MahakChoudhary, 11 months ago

शुल्क मुक्ति के लिये आर्थिक कारण बताते हुए अपने प्राचार्य को आवेदन पर लिखिए​.......

Answers

Answered by AashishSony
9

Answer:

सेवा में,

प्रधानाचार्य महोदय,

‘अ’ विद्यालय

x

place name

विषय : शुल्क क्षमा के लिए आवेदन

माननीय महोदय,

सविनय निवेदन है कि मैं आपके विद्यालय की सातवीं कक्षा का छात्र हूँ । पिछले दिनों मेरे पिताजी को व्यापार में भारी. नुकसान उठाना पड़ा । नगर में अधिकांश लोगों को इस बात की जानकारी है । आप भी इस खबर से अनभिज्ञ नहीं होंगे ।

Explanation:

hope this helps you


AashishSony: thanks
AashishSony: ur most welcome
MahakChoudhary: It's okay ☺
AashishSony: hmmm
Answered by AJAYMAHICH
6

Explanation:

दिनांक: ....................

सेवा में,

प्रधानाचार्य महोदय,

सेन्ट्रल स्कूल, पंडारा रोड,

नई दिल्ली-110003

विषय: अपने प्रधानाचार्य को फीस माफ़ करने तथा आर्थिक सहायता हेतु प्रार्थना-पत्र।

महोदया,

सविनय निवेदन यह है कि मेरा नाम कमल है। मैं कक्षा .................. का छात्र हूँ। मैं गरीब परिवार का सदस्य हूँ। मेरे पिताजी प्राइवेट कंपनी में क्लर्क हैं। उन्हें मासिक वेतन आठ हजार रुपये मिलता है। हम किराए के मकान में रहते हैं और दो भाई-बहन हैं। इतने कम वेतन में घर का किराया देना, हम भाई-बहन की पढ़ाई का खर्चा निकालना और घर का खर्चा चलाना कठिन हो जाता है।

मैं एक अच्छा विद्यार्थी हूँ। मुझे पढ़ने में बहुत रुचि है। परन्तु यदि इसी तरह चलता रहा तो वर्तमान समय में मेरा पढ़ाई करना कठिन हो जाएगा। मैं अपनी कक्षा में सदैव प्रथम आता हूँ। वाद-विवाद प्रतियोगिता में मैंने कई बार पुरस्कार जीते हैं। खेलों में भी मैंने पुरस्कार प्राप्त किया है।

अत: आपसे मेरा अनुरोध है कि मेरी योग्यता के अनुसार और मेरी आर्थिक स्थिति को देखते हुए मेरी पूरी फीस माफ़ कर दी जाए और मेरी आर्थिक सहायता भी की जाए। आर्थिक सहायता के द्वारा मैं अपनी कॉपी-किताबों का खर्चा वहन कर पाऊँगा। आपके इस सहयोग के लिए मैं सदैव आपका आभारी रहूँगा।

आपका आज्ञाकारी शिष्य,

AJay

कक्षा: ......................


MahakChoudhary: thanks
MahakChoudhary: for this question
Similar questions