शीला में कहानी पढ़ी इसको कर्म वाच्य में बदलें
Answers
‘शीला ने कहानी पढ़ी’ इस वाक्य का कर्म वाच्य परिवर्तन इस प्रकार होगा...
शीला ने कहानी पढ़ी।
कर्म वाच्य ➲ शीला द्वारा कहानी पढ़ी गयी।
✎... वाच्य क्रिया के उस रूप को कहते हैं, जिससे वाक्य की कर्ता प्रधानता, कर्म प्रधानता अथवा भाव प्रधानता का बोध होता है। इसी के आधार पर क्रिया के लिंग और वचन निर्धारित होते हैं। कर्म वाच्य में कर्म की प्रधानता होती है।
वाच्य के तीन भेद होते हैं.
• कर्त वाच्य
• कर्म वाच्य
• भाववाच्य
कर्त वाच्य...
राम विद्यालय जाता है।
कर्म वाच्य...
राम द्वारा विद्यालय जाया जाता है।
भाव वाच्य...
राम से विद्यालय जाया जाता है। में कहानी पढ़ी इसको कर्म वाच्य में बदलें
○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○
संबंधित कुछ और प्रश्न —▼
निम्नलिखित वाक्यों को निर्देशानुसार बदलिए-
(क) बालक पत्र लिखता है।
(कर्मवाच्य में बदलिए)
(ख) बच्चा रोता है।
(भाव वाच्य में)
(ग) उनका दुख मुझमें नहीं देखा जाता (कर्तृ वाच्य में)
https://brainly.in/question/17048300
गीता खाना बनाती है ( कर्म वाच्य)
https://brainly.in/question/30416879
○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○